Mahakal Ki Shayari: Mahakal Ki Shayari Hindi Mai
Mahakal Ki Shayari: Mahakal Ki Shayari Hindi Mai |
Mahakal Ki Shayari: महाकाल के दीवाने किसी से डरा नहीं करते Mahakal Ki Shayari Hindi Mai
Mahakal Ki Shayari: Mahakal Ki Shayari Hindi Mai: Bholenath Ki Shayari and Bhkhti Shayari and Bholenath Par Shayari, आज हम भोलेनाथ के भगतों लिए लेकर आये है, और यह Status भगवान भोलेनाथ को शिव , द्रष्टि , अपनी भक्ति , विश्वास , आदि को मजबूत करती है, हिन्दू धर्म में सभी देवो में से सबसे बड़ा देव भोलेनाथ , शिवशंकर , महादेव , नीलकंठ को माना गया है, सारे संसार में महाकाल के करोड़ो भक्त है, केलाश पर्वत पर माता पार्वती अपने दोनों पुत्रो कार्तिक और गणेश के साथ निवास करती है | महादेव की पूजा शिवलिंग और मूर्ति दोनों रूपों में की जाती है | भोलेनाथ के गले में नाग , डमरू , हाथो में त्रिशूल ,तीन नेत्र आदि है, शिव कालो का महाकाल के नामो से भी जाना जाता है| शेयर जेसे ~ Whatsup , Instgram , Twitter , Facebook आदि पर |
Mahakal Ki Shayari: Mahakal Ki Shayari Hindi Mai: Bholenath Ki Shayari and Bhkhti Shayari and Bholenath
नाच रहे ड़मरू की ताल पर शिवशंम्भु,
त्रिशुलधारी गंगाधर बाबा महाकाल सर्वेशु।
शव हूँ मैं भी शिव बिना, शव में शिव का वास,
शिव मेरे आराध्य हैं, मैं हूँ शिव का दास ॥
ना जीने की खुशी, ना मौत का गम,
जब तक हैं दम, महादेव के भक्त रहेंगे हम।
जिनके रोम-रोम में शिव हैं, वहीं विष पिया करते हैं,
जमाना उन्हें क्या जलायेंगा, जो श्रृंगार ही अंगार से करते हैं।
इसे भी पढ़े:
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार, मैं उस भोलेनाथ का पुजारी हूँ।
कोई दौलत का दीवाना, कोई शोहरत का दीवाना,
शीशे सा मेरा दिल, मैं तो सिर्फ महादेव का दीवाना।
जब ज़माना मुश्किल में दाल देता हैं,
तब मेरे भोले हज़ारों रास्ते निकाल देता हैं।
किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते हैं,
और बदलने वाले को भोलेनाथ कहते हैं।
इसे भी पढ़े: Mahakal Par Shayari
बाबा महाकाल के भक्त हैं, हर हाल में मस्त हैं
जिंदगी एक धुँआ हैं, इसलिए हम चिलम मैं मस्त हैं।
कैसे कह दूँ कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गयी,
मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गयी।
हीरे मोती और जेवरात तो सेठ लोग पहनते हैं,
हम तो भोले के भक्त है इसीलिए “रुद्राक्ष” पहनते हैं।
हँस के पी जाओ भांग का प्याला,
क्या डर हैं जब साथ हैं अपने त्रिशुल वाला।
यह तेरा करम था की तूने मुझे अपना दीवाना बना दिया,
मैं खुद से था पराया तूने अपना बना लिया।
मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू, शिव का नाम लिये जा,
शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किये जा।
इसे भी पढ़े: Mahakal Ki Shayari Hindi Mai
महादेव तेरे बगैर सब व्यर्थ हैं मेरा,
मैं शब्द तेरा, तू अर्थ हैं मेरा।।
हे शिवशंकर, हे भोलेनाथ,
जीतेंगे हम हर बाजी, बस देना हरपल साथ।
ये नशा किसी शीशी का नही जो उतर जाये,
ये नशा नाथो के नाथ भोलेनाथ का हैं, जो चढ़ता ही जाय।
राम उसका रावण भी उसका, जीवन उसका मरण भी उसका,
ताण्डव हैं और ध्यान भी वो हैं, अज्ञानी का ज्ञान भी वो हैं।
इसे भी पढ़े:
पागल सा बच्चा हूँ, पर दिल से सच्चा हूँ,
थोड़ा सा आवारा हूँ पर महादेव तेरा ही दीवाना हूँ।
ॐ त्र्यम्बकम् यजामहे सुगन्धिम्पुष्टिवर्धनम्,
उर्वारुकमिव बन्धनात् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात।।
कर से कर को जोड़कर, शिव को करू प्रणाम
हर पल शिव का ध्यान धर, सफल होवें सब काम, जय शिवशंकर।
सर उठा के चलते हैं, महादेव की महेरबानी हैं,
शिव की भक्ति करना मेरे जीवन की कहानी हैं।
इसे भी पढ़िए:
- दुनिया के 25 सबसे अच्छा नाश्ता
- 9 Easy Fast Food Recipes in Hindi
- Without Salt Food Recipes in Hindi
- Sweet Potato Mix Veg Recipe in Hindi
- Paneer Recipe Restaurant Style in Hindi
- Sambar Recipe Restaurant Style in Hindi
- Italian Food Recipes Vegetarian in Hindi
- 10 Best Boiled Food Recipes Indian in Hindi
- Indian Fast Food Recipes at Home in Hindi
- 11 Best Fast Food Recipes in Hindi at Home
- Kadai Paneer Recipe in Hindi Restaurant Style
- Tomato Soup Recipe in Hindi Restaurant Style
- Easy Raw Food Recipes for Beginners in Hindi
- Mixed Non-Veg Recipe in Hindi Restaurant Style
नीम का पेड कोई चन्दन से कम नही
उज्जैन नगरी कोई लंदन से कम नही
जहाँ बरस रहा है मेरे भोलेनाथ का प्यार
वो दरबार भी कोई जन्नत से कम नही
चिलम के धुंये में हम खोते चले गये
बाबा होश में थे मदहोश होते चले गये
जाने क्या बात है भोलेनाथ के नाम में
न चाहते हुये भी उनके होते चले गये
जो चाह से मिलता हैं उसे चाहत कहते हैं
जो मांगने से मिलता है उसे मन्नत कहते हैं
जो बिना चाहे बिना मांगे मिले जाये
उसे मेरे महादेव की रहमत कहते हैं
ना गिनकर देता है
ना तोलकर देता है
जब भी मेरा भोलेनाथ देता है
दिल खोल कर देता है
इसे भी पढ़े: Mahakal Ki Shayari Hindi
Mahakal Ki Shayari: Mahakal Ki Shayari Hindi Mai:mahakal shayari in hindi
मन -तन और कण -कण रोम -रोम में महाकाल का ही वास है दिल में महाकाल के भक्तो के लिए कुछ खास ..
कोई पेसो का दीवाना है कोई खूबसूरती का और आईने जेसा मेरा दिल है , हम तो महादेव के दीवाने है
भाग्यशाली होना किस्मत का खेल है और किस्मत पलट ने वालो को * महाकाल * कहते है
भोलेनाथ की भक्ति करते है मस्ती में रहते है जिन्दगी चिलम की दुआ है इसलिए हम गांजे में मस्त है
इसे भी पढ़े: Mahakal Ki Shayari in Hindi
वही शुन्य हैं वही इकाई, जिसके भीतर बसा शिवाय।
आता हूँ महाकाल तेरे दर पे, अपना शिर्ष झुकाने को,
100 जन्म भी कम हैं भोले, अहेसान तेरा चुकाने को।
ना जाने किस भेष में आकर काम मेरा कर जाता हैं,
मैं जो भी माँगू मेरा महादेव वो मुझको चुपके से दे जाता हैं।
इसे भी पढ़े: Bholenath Par Shayari
High Attitude Mahakal Shayari for Boys
महाकाल के भक्तों से पंगा,
और भरी महेफिल में दंगा मत करना
वरना करूँगा चौराहे पे नंगा
और भेजूँगा तेरी अस्थियों को गंगा।
Kalo Ke Kaal Mahakal Shayari in Hindi
वो अजन्मे हैं, उनका ना आदि हैं ना अंत हैं,
अविनाशी हैं, कालोपरि हैं,
पंच महाभूतो के नाथ “भूतनाथ” हैं
वो कालो के काल महाकाल हैं वो।
Chilam Shayari on Mahakal
लोग कहते हैं किसके दम पे उछलता हैं तू इतना,
मैंने भी कह दिया जिनकी चिलम के,
हुक्के की दम पर चल रही ये दुनिया हैं,
उन्हीं महाकाल के दम पे उछलता ये बंदा हैं।
Bholenath Attitude Shayari
तेरी जटाओं का एक छोटा सा बाल हूँ,
तेरे होने से मैं बेमिसाल हूँ।
तेरे होते मुझे कोई छू भी ना पाये,
क्योंकि मेरे भोलेनाथ, मैं तेरा लाल हूँ।
इसे भी पढ़े: Jai Mahakal Ki Shayari
4 Line Mahakal Hindi Shayari
भुलेंगें वो भुलाना जिनका काम हैं,
मेरी तो महाकाल के बिना गुजरती नही शाम हैं।
कैसे भूलूँ मैं महाकाल को,
जो मेरी जिदगी का दुसरा नाम हैं।
Akad Wali Mahakal Shayari
वो गुरु हैं मेरा, वो मित्र हैं मेरा,
वो साथ हैं मेरा, वो विश्वास हैं मेरा,
वो मार्गदर्शक हैं मेरा, वो शासक हैं मेरा,
वो मेरा, मैं उसका, वो महाकाल हैं मेरा।
Khatarnak Mahakal Shayari
सर्पों के बीच रहने वाला क़लापी,
दिगम्बर, मशान ही मेरा मूल स्थान हैं
रूद्र, अघोरा मेरे रूप हैं,
मैं प्रलय रूद्र हूँ, मैं महाकाल हूँ।
Mahakal Attitude Shayari in Hindi
ऐ जन्नत अपनी औकात में रहना,
हम तेरी जन्नत के मोहताज नही।
हम गुरू भोलेनाथ के चरणों के वासी हैं
वहाँ तेरी भी कोई औकात नही।
Mahadev Attitude Shayari in Hindi Lyrics
महादेव के दरबार में, दुनिया बदल जाती हैं,
रहमत से हाथ की लकीर बदल जाती हैं।
लेता हैं जो भी दिल से, महादेव का नाम
एक पल में उसकी, तकदीर बदल जाती हैं।
इसे भी पढ़े: Mahakal Ki Shayari 2019
Mahakal Ki Shayari: Mahakal Ki Shayari Hindi Mai:
ना गिनकर देता है, ना तोलकर देता है,
जब भी मेरा #महाकाल देता है, दिल खोल कर देता है..!
मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सुरज की लाली,
जिंदगी में आये #महादेव खुशियों की हो गई बारीश..!
#मौत जैसी वफादारी किसी में नहीं #काल
जैसा #हमसफर कोई नही
और मेरे #महाकाल जैसा #प्यारा पुरी
#दुनिया मै नहीं..!
मत कर इतना गरूर अपने अाप पर,
पता नहीं महाकाल ने तेरे जैसे कितने बना कर मिटा दिए..!
** जय #महाकाल **
Mahakal Ki Shayari: Mahakal Ki Shayari Hindi Mai:
ए #पगली तु बार बार
#oh_god #oh_god क्या करती हे,
बस एक बार #जय_Bhola बोल कर देख
तेरे सारे #पाप ना #मिट जाए तो कहना..!
Mahakal Status 2022
हम #महादेव के दीवाने है,
तान के #सिना चलते है,
ये #महादेव का जंगल है,
यहाँ #शेर #श्री_राम के पलते है..!
"हर हर #महादेव"
जैसे तिल मेँ तेल है, ज्योँ चकमक मेँ आग,
तेरा #शंभू तुझ में है, तू जाग सके तो जाग..!
इसे भी पढ़े: Shayari Mahakal Ki Hindi
Mahakal Ki Shayari: Mahakal Ki Shayari Hindi Mai:
लोग बेताब थे मिलने को मंदिर के पूजारी से,
हम दुआ लेकर आ गये बाहर बैठे भिखारी से🙏
जय महाकाल
बहुत ही गहरी सोच में होंगे महादेव कलयुगी इंसान को देखकर कि,
विषपान तो मैंने किया था पर लोगों के दिल इतने जहरीले कैसे हो गये 😦
चलना भी है BHAगना भी है,
महादेव को पाने के लिये
सोते हुए JAगना भी है…
जय महाकाल… हर हर महादेव…
यह भी पढ़े:-
1 Comments
Kavita Marathi | Marathi Kavita
ReplyDeleteBest Fake Love Quotes in Marathi
Sad Quotes About Love and Pain in Marathi
Father and Daughter Love Quotes Status in Marathi
Quotes on Love and Trust in Relationship in Marathi
Funny Inspirational Quotes in Marathi
Best 2021 Marathi Mhani in Marathi
Shubh Sakal Marathi Sms Images 2021
Good Night Marathi Kavita Images 2021
Heart Touching Love Poems in Marathi
50-Kavita on Shivaji Maharaj in Marathi