Lord Shiva Quotes For Whatsapp In Hindi | Lord Shiva Quotes in Hindi

Lord Shiva Quotes For Whatsapp In Hindi

Lord Shiva Quotes For Whatsapp In Hindi
Lord Shiva Quotes For Whatsapp In Hindi


Lord Shiva Quotes For Whatsapp In Hindi: प्रस्तुत लेख में भोलेनाथ शिव जी से संबंधित सुविचार लिखे जा रहे हैं। वह भोले भंडारी जो सभी भक्तों के लिए वंदनीय हैं , वह अपने भक्तों में कभी भेद नहीं करते। (Lord Shiva Quotes in Hindi) भक्त के थोड़ी सी प्रार्थना से वह खुश हो जाते हैं। वह अन्य देवताओं की तरह देर से नहीं , बल्कि शीघ्र कृपा बरसाने वाले है।


ऐसे भोले भंडारी और महादानी के भक्त सदैव भयमुक्त रहते हैं।  भोले के भक्तों के पास कभी अनिष्ट कारक तत्व नहीं आ सकते। वह भूत भविष्य और वर्तमान से परे हो जाता है।


Lord Shiva Quotes For Whatsapp


Lord Shiva Quotes For Whatsapp In Hindi

अकाल मृत्यु वह मरे , जो काम करे चंडाल का

काल उसका क्या करे , जो भक्त हो महाकाल का। ।


जो शिव का भक्त हो जाता है वह फिर भय से मुक्त हो जाता है। अकाल मृत्यु उसके निकट नहीं आती , वह भव बाधा से पार हो जाता है।  किसी भी प्रकार का संकट उसके समीप आने से पूर्व ही नष्ट हो जाता है।



सावन का है महीना पावन

करे जो पूजा वर पावे मनभावन। ।

Lord Shiva Quotes For Whatsapp In Hindi


सावन का महीना भोले के भक्तों के लिए बेहद ही पावन होता है।  शिव शंकर का जलाभिषेक जो गंगाजल से करता है , शुद्ध भाव से बोले को मनाता है , उसे भोले की कृपा अवश्य प्राप्त होती है। वह भक्त अपने सभी मनोरथ को पूर्ण कर लेता है।

भोले बाबा की पूजा सरल

करे जो पावे धन , बुद्धि और बल। ।

Lord Shiva Quotes For Whatsapp In Hindi


Mahakal Status in Hindi for Whatsapp, Facebook, and Instagram

भोले बाबा की पूजा विधि इतनी सरल है कि वह एक लोटा जल और भांग-धतूरे आदि से ही प्रसन्न हो जाते हैं।  जबकि अन्य देवताओं के लिए पूजा विधि जटिल है। भोले बाबा वरदानी है , वह भक्तों के आह्वान पर तत्काल उपस्थित हो जाते हैं।



कर्ता करे न कर सके , शिव करे सो होय

तीन लोक नौ खंड में , महाकाल से बड़ा न कोय। ।

Lord Shiva Quotes For Whatsapp In Hindi



Best Hindi quotes on shiva | Best Hindi quotes on God shiva

सृष्टि के कर्ता-धर्ता स्वयं शिव शंकर है , कर्ता के चाहने मात्र से किसी कार्य को कर पाना संभव नहीं है , जब तक शिव ना चाहे। वह तीनों लोक  और नव ग्रहों पर अपना आधिपत्य रखते हैं। ऐसे महाकाल शिव शंकर से बड़ा और कोई नहीं हो सकता।



सबसे बड़ा तेरा दरबार है

तू ही सबका पालनहार है

सजा दे या माफी दे

तू ही तो हमारी सरकार है। ।

Lord Shiva Quotes For Whatsapp In Hindi


शिव से बड़ा कोई दरबार नहीं है ,  शिवभक्त सदैव अपने आराध्य को मनाने के लिए तत्पर रहते हैं। इनकी कृपा मात्र से सभी बाधा टल जाती है।  जीवन में सुख-दुख , लाभ-हानि , क्षमा-दंड सब भोले की शक्ति से कार्य करती है।  भोले ही रचयिता है , भूले ही विध्वंस है।




भोले माता , भोले पिता भोले ही हे दुखहर्ता

मात – पिता के रूप में हो तुम अर्धनारीश्वर। ।

Lord Shiva Quotes For Whatsapp In Hindi


भगवान शिव का एक रूप अर्धनारीश्वर है। उनकी इस रुप से भक्तों को माता और पिता दोनों के सुख और प्यार प्राप्त होते हैं। जो भोले के इस रूप की पूजा करता है वह सांसारिक सुख को प्राप्त करता है।


ना मिले यह महलों में , ना मिले दरबार में

खोजना है तो खोजो इन्हें , हर प्राणी की श्वास में। ।

Mahadev Shiva Quotes in Hindi


भोले बाबा कण-कण में व्याप्त है , उनको ढूंढने के लिए कहीं दूर जाने की आवश्यकता नहीं है। यह महलों के चारदीवारी यों में नहीं मिलते। यह किसी बड़े दरबार में नहीं मिलते। यह तो सभी प्राणियों के भीतर निवास करते हैं। उन प्राणियों की सेवा कर भोले की सेवा संभव है।

Lord Shiva Quotes For Whatsapp In Hindi


इतने सरल कहां है , भोले के रिश्ते

सैकड़ों जन्म की तपस्या

से सती ने शिव को पाया। ।

Lord Shiva Quotes For Whatsapp In Hindi


शिव भगवान वैसे तो अपने भक्तों पर तत्काल प्रसन्न हो जाते हैं। किंतु वैवाहिक जीवन का सुख प्राप्त करने के लिए , शिव को पति रूप में प्राप्त करने के लिए सैकड़ों जन्म और अनंत काल तक तपस्या करनी होती है। तब जाकर शिव का आसन प्राप्त होता है।


तुम ही हो आदि , तुम ही अनंत

सृष्टि के पालन रूप में

तुम ही हो भगवंत। ।

Lord Shiva Quotes For Whatsapp In Hindi


Post a Comment

1 Comments